Sunday 17 April 2016

Imp. Current facts...1



1.विश्व वन्य जीव निधि तथा ग्लोबल टाइगर फोरम के अनुसार विश्व में बाघों की संख्या में 600 की वृद्धि हुई है.2010 में विश्व में कुल 3200 बाघ थे.1993 में दिल्ली में बाघ संरक्षण के लिए आयोजित सम्मलेन में जारी दिल्ली घोषणा पत्र की अभिशंषा के अनुसार 1994 मैं ग्लोबल टाइगर फोरम की स्थापना की गई.इसका सचिवालय न्यू दिल्ली मैं स्थापित किया गया .

2.उजाला योजना ( उन्नत ज्योति by अफोर्डेबल LEDs for all)
इस योजना का क्रियान्वयन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है.डोमेस्टिक एफ़िकिएन्क्य लाइटिंग प्रोग्राम (DELP) का नाम परिवर्तित कर उजाला रखा गया है.यह योजना भारत के 120 शहरों में क्रियान्वित की जा रही है.

3. भारत के विभिन्न राज्यों में नव वर्ष त्यौहार
वैशाखी :पंजाब
बिहू :असम
पोइला वोइशाख :पश्चिमी बंगाल
मैथिलि नब बर्ष :पश्चिमी बंगाल
विशु :केरल
पुथांडू :तमिलनाडु
महा विषुव संक्रांति :Orissa

4.मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा
1.पूर्व में संचालित मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का नाम परिवर्तित करके मुख्यमंत्री राजश्री योजना रखा गया है .
2.बालिका शिक्षा तथा जनम को प्रोत्साहित करने के लिए ३ किश्तों के स्थान पर ६किश्तों में राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
3.सरकारी या अन्य अस्पताल में बालिका का जनम होने पर 2500/-
  प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 /-
  छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000/-
  दसवी कक्षा में प्रवेश लेने पर 11000/-
18 साल की होने पर तथा कॉलेज में प्रवेश लेने पर २५०००/-
सरकारी स्कूल में पड़ने वाली बालिकाओं को ही लाभ प्राप्त होगा.

5.राज्य को नशा मुक्त करने के लिए राजस्थान  सरकार की  "नया सवेरा" नाम से एक नई योजना
1.राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा
2.डोडा पोस्त के सेवन से नशेड़ियों को मुक्त कराना
3. इसके तहत नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, पुलिस, आबकारी विभाग एवं स्वय ंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा.

6.महानदी के बाद छतीसगढ़ की अरपा तथा शिवनाथ नदियों को भी नदी जोड़ो परियोजना में शामिल किया जायेगा.




No comments:

Post a Comment